राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंता में भी सर्दी का सितम, जनजीवन अस्त-व्यस्त - anta baran news

जिले के अंता क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. खेतों में काम करने वाले किसानों का हाल बेहाल हो रहा है. रविवार को सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा.

सर्दी ने ढहाया सितम, winter caused a demolition
सर्दी ने ढहाया सितम

By

Published : Dec 29, 2019, 12:52 PM IST

अंता (बारां). क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. कड़ाके की ठंड का सामना करने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं. बहुत ज्यादा ठंड की वजह से लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो रहे हैं. दूसरी ओर वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सर्दी से जानवरों की हालत भी दयनीय बनी हुई है.

सर्दी ने ढहाया सितम

सर्दी के कारण सुबह से ही चारों तरफ कोहरा छाया रहने के कारण नेशनल हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को लाइट जलाकर गुजरना पड़ रहा है. वहीं जगह-जगह पर लोग अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए. लोगों का कहना है, कि उन्होंने ऐसी सर्दी पहले कभी देखी ही नहीं है.

पढ़ें. गरीबों का निवाले पर चोरों की नजर, अंता में राशन चोरी का मामला आया सामने

ठंड की वजह से अच्छी फसल का अनुमान है लेकिन किसानों को खेतों में काम करने में परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले मजदूर तबके को इस कड़ाके की सर्दी का नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस सर्दी के कारण सड़कों पर घूमने वाले आवारा जानवरों की हालत भी खराब हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details