राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छबड़ा में पेयजल समस्या से नाराज महिलाओं ने किया प्रदर्शन, जलदाय विभाग पर फोड़े मटके

छबड़ा के वार्ड 20 में पेयजल संकट से नाराज महिलाओं ने जलदाय कार्यालय पहुंचकर मटकियां फोड़ते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान महिलाओं ने पानी की समस्या को हल करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

Chabra news, Angry women protested
छबड़ा में पेयजल समस्या से नाराज महिलाओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 4, 2021, 1:48 PM IST

छबड़ा (बारां). कस्बे के वार्ड 20 में पेयजल संकट से नाराज महिलाओं ने जलदाय कार्यालय पहुंचकर मटकियां फोड़ते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. महिलाओं ने वार्ड पार्षद रितेश शर्मा के नेतृव में जलदाय और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी दिया. इस दौरान महिलाओं ने बताया कि उक्त वार्ड में वर्षों से वार्डवासी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. पीने के पानी तक की भारी परेशानी है.

छबड़ा में पेयजल समस्या से नाराज महिलाओं ने किया प्रदर्शन

वार्ड में कोई भी पाइप लाइन तक नहीं है. महिलाओं को दूर दराजों से नदी पार कर पानी भरकर लाना पड़ता है. वार्ड में अधिंकाश गरीब और मजदूर तबके के लोग हैं. पूर्व में भी कई बार अधिकारियों को पेयजल के समाधान को लेकर ज्ञापन दिए गए हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. नाराज महिलाओं ने सहायक अभियंता पहुंचकर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन जताते हुए अपने साथ लाई हुई मटकियों को भी फोड़ा और नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें-कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं, इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं : CM गहलोत

वहीं सहायक अभियंता सुबरा मीणा ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनके वार्ड में पेयजल आपूर्ति को लेकर पानी के टैंकर से पानी की सप्लाई की जएगी. साथ ही बन्द हेंडपम्पों को दुरुत कर पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details