छबड़ा (बारां). कस्बे के वार्ड 20 में पेयजल संकट से नाराज महिलाओं ने जलदाय कार्यालय पहुंचकर मटकियां फोड़ते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. महिलाओं ने वार्ड पार्षद रितेश शर्मा के नेतृव में जलदाय और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी दिया. इस दौरान महिलाओं ने बताया कि उक्त वार्ड में वर्षों से वार्डवासी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. पीने के पानी तक की भारी परेशानी है.
वार्ड में कोई भी पाइप लाइन तक नहीं है. महिलाओं को दूर दराजों से नदी पार कर पानी भरकर लाना पड़ता है. वार्ड में अधिंकाश गरीब और मजदूर तबके के लोग हैं. पूर्व में भी कई बार अधिकारियों को पेयजल के समाधान को लेकर ज्ञापन दिए गए हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. नाराज महिलाओं ने सहायक अभियंता पहुंचकर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन जताते हुए अपने साथ लाई हुई मटकियों को भी फोड़ा और नारेबाजी की.