बारां. प्रदेश के गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के गृह नगर बारां में गोवंश बेमौत मारे जा रहे है. लेकिन स्थानीय प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. दरअसल सोमवार को झालवाड़ रोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठी करीब आधा दर्जन गायों को कुचल दिया. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. नगर परिषद के ठेकेदार द्वारा शवों को उठाने से मना करने पर स्थानयी लोग आक्रोशित हो गए और झालावाड़ मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया.
बारां में अज्ञात वाहन ने गोवंश को कुचला, आक्रोशित लोगों ने हाईवे किया जाम - सड़क जाम
बारां में अज्ञात वाहन की ट्क्कर से करीब आधा दर्जन गोवंश की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के ठेकेदार को शव उठाने के लिए फोन किया. ठेकेदार के मना करने पर लोग आक्रोशित हो गए और हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर तहसीलदार और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया.
इसे भी पढ़िए- भाजपा विधायकों ने प्रश्नकाल के दौरान दिया धरना ,स्पीकर के आश्वासन के बाद धरना किया खत्म
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद के मुर्दा मवेशी उठाने वाले ठेकेदार को फोन किया गया था. लेकिन उसने आने से मना कर दिया. इसके बाद हमें मजबूरन हाईवे पर जाम लगाना पड़ा. हालांकि स्कूली बच्चों को जाने दिया गया. उन्हें किसी भी तरीके की परेशानी नहीं हुई. हाईवे पर जाम लगने से हाईवे के दोनों तरफ आने-जाने वाले वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. हाईवे जाम की सूचना पर करीब डेढ़ घंटे बाद तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया.