राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां के शाहबाद में कॉलेज की घोषणा के बाद विधायक ने प्रस्तावित भूमि का किया अवलोकन - Shahbad baran news

बारां जिले के शाहबाद क्षेत्र में कॉलेज की घोषणा होने के बाद अब युवाओं को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. लोगों ने कॉलेज की घोषणा करने पर सीएम अशोक गहलोत, मंत्री प्रमोद जैन भाया और स्थानीय विधायक निर्मला सहरिया का आभार जताया है.

Shahabad college allotted, शाहबाद बारां में कॉलेज

By

Published : Aug 7, 2019, 10:47 PM IST

बारां. जिले के शाहबाद उपखंड मुख्यालय पर लंबे इंतजार के बाद कॉलेज की घोषणा होने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री प्रमोद जैन भाया तथा स्थानीय विधायक निर्मला सहरिया का आभार जताया है. इस मांग को विधायक निर्मला ने विधानसभा में उठाया था. बाद में पेश हुए बजट के दौरान शाहबाद में कॉलेज की घोषणा हुई.

यह भी पढ़े.सम्भागीय आयुक्त कार्यालय में शाहबाद व शेरगढ़ किले के लिए हुई बैठक, मरम्मत पर होंगे दो-दो करोड़ खर्च

इसके बाद क्षेत्र के दौरे पर बुधवार को आई विधायक निर्मला सहरिया की मौजूदगी कॉलेज के लिए खेल मैदान के पास जमीन देखी गई. इस दौरान विधायक ने कहा कि घोषित हुए कॉलेज के तहत 1 सितम्‍बर 2019 से बीए प्रथम वर्ष की कक्षा शुरू कर दी जाएगी.

बारां न्यूज, विधायक निर्मला सहरिया, बारां में कॉलेज की घोषणा, लोगों ने जताया आभार,

इसके लिए भी वैकल्पिक जगह का चयन किया जा रहा है. विधायक ने बताया कि क्षेत्र में कॉलेज खुलने से युवा छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यहीं रह कर पढ़ाई आसानी से हो सकेगी तथा क्षेत्र में रोजगार के नए आयाम पैदा होंगे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कॉलेज की घोषणा होने पर विघायक के साथ ही सीएम अशोक गहलोत, मंत्री प्रमोज जैन भाया का आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details