छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा क्षेत्र के बापचा में बुधवार को भीलवाड़ा ऊंचा गांव के जंगलों में मिले विवाहिता के शव के मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक महिला मंदबुद्धि बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति भगवन लाल मीणा एक से अधिक पत्नियों को रखने का आदि है, साथ ही उसे शराब की लत भी है. इसने अभी एक माह पूर्व ही जयपुर से कोटा आ रही ट्रेन में एक विवाहिता को अपने साथ पत्नी के रूप में गांव लेकर आया था. लेकिन, घरवालों के विरोध करने पर यह दोनों खेत पर ही टापरी में रहने लगे थे.