केलवाड़ा (बारां).जिले के केलवाड़ा इलाके के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात बच्ची लवारिस हालात में पड़ी मिली. जिसको इलाज कराने आए रोगियों ने देखा और अस्पताल स्टाफ को इसकी जानकारी दी. अभी तक शिशु को लावारिस हालात में छोड़ने वालों का पता नहीं चला है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बारां के केलवाड़ा सीएचसी परिसर में गंभीर हालत में मिली लावारिस नवजात, रेफर
बारां के केलवाड़ा इलाके में एक नवजात बच्ची अस्पताल परिसर में लावारिस मिली. बच्ची के जिंदा होने की बात पता चलते ही उसे प्राथमिक उपचार के बाद बारां जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
केलवाड़ा सीएचसी परिसर में गंभीर हालत में मिली लावारिस नवजात
पढ़ें: दुखदः नहीं रहीं राजस्थानी अभिनेत्री और नृत्यांगना अनिता भाटी, सड़क हादसे में मौत
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल स्टाफ ने बच्ची को अस्पताल के बागीचे से उठा कर उसकी जांच की. जिस पर पता चला कि बच्ची की धड़कनें चल रहीं थीं. जिसके बाद शिशु वार्ड में बच्ची का उपचार किया गया. उसके बाद नवजात को बारां जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया. बताया जा रहा है कि बच्ची अब बेहतर हालत में है.
Last Updated : Feb 6, 2020, 4:23 PM IST