राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में वायु सेना के अधिकारियों ने स्कूली छात्रों को भर्ती प्रक्रिया के गुर सिखाए... - बारां

जिले के एक निजी स्कूल में पहली बार वायु सेना के अधिकारियों द्वारा स्कूली छात्रों को वायु सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई. इस दौरान निजी और सरकारी स्कूली छात्रों ने वायु सेना के अधिकारियों से पूरी जानकारी हासिल की.

छात्रों ने सीखे गुर

By

Published : Feb 4, 2019, 5:55 PM IST

बारां. जिले के एक निजी स्कूल में पहली बार वायु सेना के अधिकारियों द्वारा स्कूली छात्रों को वायु सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई. इस दौरान निजी और सरकारी स्कूली छात्रों ने वायु सेना के अधिकारियों से पूरी जानकारी हासिल की. स्कूली छात्रों को सेना के अधिकारियों ने शैक्षणिक योग्यता फिजिकल टेस्ट और ट्रेनिंग संबंधित पूरी जानकारी स्कूली छात्रों को उपलब्ध करवाई.

बता दें, ये पहला मौका है जब शहरी आदिवासी क्षेत्र बारां जिले में सेना की किसी विंग द्वारा इस तरीके से बच्चों को सेना भर्ती की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई हो. सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी खासकर विज्ञान और गणित विषय से अध्ययन करने वाले छात्रों को दी. स्कूली छात्रों ने भी इस प्रक्रिया के बारे में काफी गहराई से जानकारी ली. वहीं सेना के अधिकारियों से मिलकर छात्र बेहद खुश दिखाई दिए.

योग्यता मानदंड
ग्रुप -X ( शिक्षा अनुदेशक ट्रेड् को छोड़कर)
उम्र- 17 से 21 वर्ष
योग्यता
अभ्यर्थी ने न्यूनतम 50% कुल अंको सहित गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ इंटरमीडिएट 10 + 2 समकक्ष परीक्षा पास की हो और अंग्रेजी विषय में भी 50% अंक हो अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल्स/एलेक्ट्रोनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर विज्ञान/यांत्रिकी प्रोधोगिकी/ सूचना प्रोधोगिकी) में 3 वर्ष का डिप्लोमा न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी विषय में भी 50% अंकों के साथ पास किया हो. यदि डिप्लोमा में अंग्रेजी एक विषय के रूप में नहीं पढ़ा हो तो इंटरमीडिएट मैट्रिक में अंग्रेजी विषय में 50% अंक होने चाहिए.

छात्रों ने सीखे गुर

ग्रुप- Y ( संगीतकार एवं चिकित्सा सहायक ट्रेड को छोड़कर)
उम्र- 17 से 21 वर्ष
योग्यता
उम्मीदवार ने इंटरमीडिएट 10+2 समकक्ष परीक्षा किसी भी स्ट्रीम जो कि केंद्रीय/ राजकीय शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हो और न्यूनतम 50% कुल अंकों और अंग्रेजी विषय में भी 50% अंकों सहित पास हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details