अंता (बारां). अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ( सतर्कता ) बुधवार 2 दिवसीय दौरे पर बारां पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया.
गौरतलब है कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता सबसे पहले अंता वृत्ताधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहा सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दी गई. बाद में कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. इसके बाद बारां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर जनसुनवाई की. जिसमे लोगों ने कस्बे के ज्वलन्त मुद्दों से एडीजी को अवगत कराया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा. रवि, एएसपी विजय स्वर्णकार भी मौजूद रहे.