बारां.राजस्थान में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसको लेकर सरकार भी चिंता में है. वहीं, सरकार को कोविड-19 महामारी के दौरान सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय गैर-सरकारी संगठन एक्शन अगेंस्ट हंगर की ओर से बारां जिले के प्रभावित समुदायों और स्थानीय प्रशासन की ओर मदद का हाथ बढ़ाया गया है.
बता दें कि कोविड-19 को लेकर राहत कार्य के अंतर्गत 'एक्शन अगेंस्ट हंगर' की ओर से जिला प्रशासन को 75 हजार फेस मास्क और 950 लीटर हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही संगठन के कार्यकर्ताओं ने गर्भवती महिलाओं को 282 हाइजीन किट्स और 280 गांवों में बसे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 4 टन सूखा राशन उपलब्ध करवाया है. इन राशन किट्स में गेहूं, चावल, कई तरह की दालें, मूंगफली, नमक, चीनी, खाना पकाने का तेल और मसाले शामिल हैं. एक्शन अगेंस्ट हंगर प्रदेश के कमजोर परिवारों के घर-घर जाकर और उन्हें फोन और जागरूकता सत्रों के माध्यम से कोविड-19 से बचाव और मनोसामाजिक सहायता प्रदान कर रहा है.