राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर से कुचलकर मां की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार - Accused of killing his mother arrested in Baran

बारां के भंवरगढ़ थानाक्षेत्र के जगदेवपुरा में गत 13 मई को एक बेटे ने अपनी मां पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और इससे मां की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया (Accused of killing his mother arrested in Baran) है.

Accused of killing his mother arrested in Baran
ट्रैक्टर से कुचलकर मां की हत्या करने वाला कलयुगी बेटा गिरफ्तार

By

Published : Jun 28, 2022, 7:09 PM IST

बारां. मां की हत्या करने के आरोप में कलयुगी बेटे को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया (Accused of killing his mother arrested in Baran) है. आरोपी ने ट्रैक्टर से कुचलकर मां की हत्या की थी. पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना ने बताया कि भंवरगढ़ थानाक्षेत्र के जगदेवपुरा निवासी पप्पू बंजारा ने पत्थर कोट हटाने को लेकर अपनी मां कूका बाई पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि फरियादी लाखन सिंह बंजारा ने थाना भंवरगढ़ पर रिपोर्ट पेश कर बताया था कि बड़े भाई का नाम पप्पू बंजारा है. गत 13 मई को पप्पू ने उनकी बस्ती के पीछे स्थित एक बाड़े का पत्थर ट्रैक्टर से हटा दिया था. इस पर मां कूका बाई ने ऐसा करने से रोका. वह लगातार पत्थर का कोट हटाने में लगा रहा. मां के बार-बार मना करने पर गुस्साए पप्पू ने मां को ट्रैक्टर से टक्कर मार दी. इससे उसकी मां नीचे गिर गई और ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मंगलवार को आरोपी पप्पू बंजारा को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें:बूंदी में गहने नहीं देने पर बेटे ने मां के सिर में मारी लाठी, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details