बारां. जिला पुलिस की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी अजीत कुमार को यूपी के अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से गबन की राशि को लेकर पूछताछ की जा रही है.
एसपी कल्याण मल मीणा ने बताया कि फरियादी निशांत सेठी निवासी खाती कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसमें बताया गया कि 19 अप्रैल को एक मोबाईल नंबर से प्रार्थी के पास फोन आया कि मेरा नाम अंकित है मैं फर्म गुरुदासमल 284 न्यू सब्जी मंडी आजादपुर दिल्ली से बोल रहा हूं. मुझे रेगुलर लहसुन चाहिए. इस पर प्रार्थी ने फर्म की जानकारी ली तो उसमें सही पाई गई.