बारां. जानकारी के अनुसार बारां में आज राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर निजी स्लीपर कोच बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन जने घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि निजी बस बारां से अहमदाबाद की ओर जा रही थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर को तोड़ खड़े ट्रक में जा घुसी. हादसे के वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे.
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर सड़क हादसा...तीन जख्मी - mbkko
बारां में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भीषण सड़क हादसे हो गई. जिसमें तीन के गंभीर रुप से घायल होने की सूचना मिली हैं.
हादसे की तस्वीर
इस हादसे में बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गये. हादसे के बाद बस में सवार सवारियों में हड़कंप मच गया. घटना इतनी भयानक थी कि ट्रक और बस के आगे के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जान माल की हानि नहीं हुई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए मौके से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटवाया.