राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छबड़ा: मोतीपुरा थर्मल में हादसा, 4 मजदूर झुलसे...एक का रेस्क्यू जारी - Chhabra News

बारां के छबड़ा के मोतीपुरा थर्मल में बुधवार देर रात राख खाली करते समय 4 मजदूर झुलस गए. घटना के बाद तीन मजदूरों का बारां में इलाज जारी है. वहीं, एक मजदूर को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. 9 घंटे बाद भी मजदूर को नहीं निकाला जा सका है.

accident in motipura thermal, accident in chhabra thermal
मोतीपुरा थर्मल

By

Published : Sep 9, 2021, 6:59 AM IST

Updated : Sep 9, 2021, 11:23 AM IST

छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा के मोतीपुरा थर्मल में 250 मेगावाट की चौथी इकाई में बुधवार देर रात राख खाली करते समय कई मजदूर झुलस गए. जानकारी के अनुसार राख खाली करते समय 4 मजदूर बुरी तरह झुलस गए. इसके बाद मौके से तीनों मजदूरों को झुलसे अवस्था में छबड़ा चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर तीनों को बारां रेफर कर दिया गया.

पढ़ें- अलवर : सिलीसेढ़ झील के पास कार में युवती से गैंगरेप, पुलिस ने 2 युवकों को किया गिरफ्तार

वहीं, घटना के बाद तीन मजदूर वीरेंद्र, टीकम और एक अन्य मजदूर को राख के ढेर से झुलसी अवस्था में निकाल लिया गया, लेकिन एक मजदूर अभी भी राख के ढेर में दबा हुआ है. मजदूर को निकालने के लिए बारां से NDRF की टीम को बुलाया गया है. एनडीआरएफ की टीम मजदूर को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. मजदूर अभी भी राख के ढेर में दबा हुआ है. वहीं, 9 घंटे बाद भी मजदूर को नहीं निकाला जा सका है.

मोतीपुरा थर्मल में हादसा

घटना की सूचना मिलते ही देर रात छबड़ा डीएपी ओमेंद्र शेखावत छबड़ा चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद शेखावत घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया. बता दें, थर्मल प्रशासन की ओर से अपने स्तर पर रेस्क्यू जारी है. बारां से SDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. वहीं, मजदूर का राख के ढेर से जीवित या शव का निकाल पाना बहुत मुश्किल है क्योंकि मौके पर हजारों टन राख है. बता दें, भीलवाड़ा निवासी दिनेश मेहता राखों के ढेर में दबा हुआ है.

Last Updated : Sep 9, 2021, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details