राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident in Anta : नदी में गिरी अनियंत्रित कार, 4 युवक बाल-बाल बचे - Rajasthan Hindi News

Accident in Anta, अंता उपखंड में दुर्घटना होने का मामला सामने आया है. जिसमें एक कार करीब 25 फीट ऊंचाई की पुलिया से नदी (रातड़िया खाड़ी) में जा गिरी. खाड़ी में पानी होने के चलते कार सवार चार युवकों की जान सांसत में आ गई.

Accident in Anta
Accident in Anta

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 24, 2023, 1:12 PM IST

अंता (बारां). राजस्थान के अंता में एक बेकाबू कार नदी में गिर गई. इस दौरान कार सवार चार युवकों की जान मुश्किल से बचाई गई. जैसे-तैसे करके उन्हें पानी से बाहर निकाला गया. अंता निवासी राजेंद्र गर्ग ने बताया कि उनका बेटा तुषार गर्ग सोमवार को अपने साथियों के साथ सिंधपुरी गया था. वापसी में लौटते समय सीसवाली अंता मार्ग पर देर रात रातड़िया घूम पर कर अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी.

गनीमत रही कि नदी में पानी कम था. ऐसे में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से डूब गया और पीछे से कर ऊंची खड़ी हो गई. हादसे के दौरान कार में सवार इन चारों युवकों की कुछ समझ में नहीं आया. दूसरी तरफ क्योंकि लगातार कार में पानी भरता जा रहा था, ऐसे में आनन-फानन में इन्होंने डिक्की खोली और पीछे की तरफ से एक-एक कर बाहर निकले. इसके बाद जैसे-तैसे नदी से बाहर आए.

पढ़ें :Tiruvannamalai Car Accident : तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना, आमने-सामने की टक्कर में 7 की मौत

नदी में पूरा अंधेरा होने के चलते काफी परेशानी आई, लेकिन यह लोग सकुशल बाहर आ गए. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग नदी के नजदीक आ गए थे. घटना की सूचना के बाद हड़कंप मच गया था. दूसरी तरफ मंगलवार को इस कार को क्रेन की मदद से नदी के बाहर निकाला गया. ग्रामीणों के अनुसार रातड़िया स्थित इस खाड़ी की पुलिया पर मोड़ होने के चलते आधा दर्जन वाहन खाड़ी में गिर चुके हैं. उसके पहले एक-दो लोगों की मौत भी यहां दुर्घटना में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details