शाहबाद (बारां).शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र की शाहबाद पंचायत समिति के विकास अधिकारी राहुल बैरवा और कनिष्ठ लिपिक देवेंद्र कुमार जैन को एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह कार्रवाई एसीबी टीम के एएसआई ज्ञानचंद मीणा ने की.
जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से आवंटित बजट की राशि को ग्राम पंचायत के खाते में ट्रांसफर करने के एवज में 20 हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने पंचायत समिति के बाबू को गिरफ्तार किया है. वहीं सीआई ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत केलवाड़ा के सरपंच कौशल किशोर राठौड़ ने 29 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि विकास अधिकारी राहुल कुमार बेरवा सरकार से आवंटित बजट की राशि खाते में रिलीज करने के लिए 2 प्रतिशत कमिशन की मांग कर रहा है.
शिकायत पर उसी दिन सत्यापन करवाया गया. सत्यापन में आरोपी विकास अधिकारी राहुल बैरवा और शाहबाद एमआर जैन ने 20 हजार प्राप्त कर लिए और शेष 20 हजार की मांग विकास अधिकारी के निर्देशानुसार देवेंद्र कुमार ने परिवादी से 20 हजार प्राप्त कर पेंट की जेब में रख ली. रिश्वत की राशि बरामद कर दोनों को एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया.