राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां के छबड़ा में ACB की कार्रवाई, रिश्वत लेते SI गिरफ्तार

बारां के छबड़ा में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसआई रमेश चंद्र को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. एसआई के पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है और आगे कार्रवाई की जा रही है.

बारां की खबर, bara news, एसीबी की कार्रवाई, ACB action
रिश्वत लेते एसआई गिरफ्तार

By

Published : Feb 5, 2020, 12:55 PM IST

छबड़ा (बारां).एसीबी ने छीपाबड़ौद थाने में कार्रवाई करते हुए थाने के एसआई रमेश चंद्र को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. रमेश चंद थाना छीपाबड़ौद में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर है.

एसीबी बांरा सीआई ज्ञानचंद ने बताया कि परिवादी विनोद कुमार नागर ने मंगलवार को शिकायत दी थी जिसमे उसने बताया था की मेरे परिवारजन और मेरी माता कौशल्या बाई के विरुद्ध छीपाबड़ौद थाने में मारपीट का प्रकरण दर्ज है.

रिश्वत लेते एसआई गिरफ्तार

इस प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी रमेश चंद्र एसआई ने मेरा नाम प्रकरण में से हटाने के लिए 70 हजार रुपये ले चुका है. वहीं अब मामले की जांच सीओ छबड़ा कर रहे हैं. जिसके बाद रमेश चंद ने एसआई छबड़ा सीओ के रीडर के लिए 5000 रुपये और रिश्वत की मांग कर रहा है.

पढ़ेंः बारांः दायी मुख्य नहर में बहे दूसरे युवक का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

एसीबी की तरफ से शिकायत का सत्यापन करवाया गया जिसके बाद बुधवार को एसआई को पकड़ने की कार्रवाई की गई. जिसमें आरोपी एसआई रमेश चंद्र को थाना परिसर में परिवादी से 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. एसआई के पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है और आगे कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details