बारां.सदर थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 करोड़ की लूट के (Absconded Accused arrested of Baran loot Case) आरोप में 5 साल से फरार 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इन आरोपियों ने 15 फरवरी 2017 को भोपाल से दिल्ली जा रहे विदेशी सिगरेट से भरे कंटेनर से लगभग 3 करोड़ रुपये की सिगरेट चोरी कर ली थी.
पुलिस के अनुसार बदमाशों समेत गेंग के अन्य सदस्यों ने बटावदा गांव के पास एनएच 27 पर भोपाल से दिल्ली जाते समय महंगी विदेशी सिगरेट के भरे एक कंटेनर को रुकवाकर चालक व परिचालक के हाथ पैर बांध दिए. साथ ही कंटेनर से करीब 3 करोड़ रुपये की सिगरेट लेकर फरार हो गए थे. इस पर पीड़ित चालक लाखनसिंह की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज किया गया था.