छबड़ा (बारां).जिले के छबड़ा में अवैध नशीले मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के कब्जे से एक किलो 15 ग्राम गांजा बरामद किया है. गिरफ्तार युवक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से नशीले मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये गए अभियान के तहत रविवार को छबड़ा पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 15 ग्राम गांजा जब्त कर आरोपी के विरूद्ध NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया है.