बारां.जिले के बापचा थाना क्षेत्र के बिशनखेड़ी में बुधवार को सोयाबीन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से एक की घटना स्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई है. वहीं 4 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए है. वहीं घायलों को उपचार के लिए बारां अस्पताल रेफर किया गया है.
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंची बापचा पुलिस और ग्रामीणों ने ट्रॉली के नीचे दबे सभी घायलों को बाहर निकाला. साथ ही आनन-फानन में घायलों को छबड़ा अस्पताल पहुंचाया गया और घटना स्थल पर मिले मृतक श्रवण मीणा के शव को मोर्चरी में रखवाया गया.