राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: मंद बुद्धि युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, 2 घण्टे बाद उतरा नीचे - युवक को चढ़ा टंकी पर

बारां के अंता में एक 23 साल का युवक पानी की टंकी पर जा चढ़ा. जानकारी के अनुसार युवक दिमाग से डिस्टर्ब है, जिसके चलते वह टंकी पर चढ़ गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुचीं और युवक को नीचे उतारने के प्रयास किए गए.

बारां की खबर, young man climbed the tank

By

Published : Nov 9, 2019, 12:09 PM IST

अंता (बारां).जिले के बम्बूलिया कला में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां एक 23 साल का मंद बुद्धि शैतान सिंह नामक युवक पानी की टंकी के ऊपरी सिरे पर जा चढ़ा. जिससे परिवार जन सहित आस-पास के लोग सकते में आ गए. बाद में 2 घण्टे बाद युवक के नीचे उतरने के बाद प्रशासन सहित परिवार जनों ने राहत की सांस ली.

युवक चढ़ा पानी की टंकी पर

दरअसल, बम्बूलिया कला में शुक्रवार साय 5 बजे एक युवक जलदाय विभाग की पानी की टंकी के ऊपरी सिरे पर जा चढ़ा और इधर उधर घूमने लगा. युवक दिमाग से थोड़ा डिस्टर्ब बताया गया है. ऐसे में उसे नीचे उतारने के लिए उसके पास जाने के दौरान कूदने का खतरा देखते हुए समस्या खड़ी हो गयी.

वहीं, इस नजारे को देखने के लिए लोगो की भीड़ जुट गई. बाद में इस घटनाक्रम की पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर तहसीलदार नवनन्द सिंह और थानाधिकारी रूपसिंह मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने घटना स्थल पर आस-पास खड़े लोगों को दूर हटाया गया.

पढ़ें- अयोध्या मामलाः सीएलजी और शांति समिति की बैठक का आयोजन, सबने कहा सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हो सम्मान

बता दें कि यह घटनाक्रम करीबन 2 घण्टे तक जारी रहा. टंकी पर चढ़े युवक को नीचे उतारने के लिए बाद में प्रशासन ने रोड लाइट सहित घरों के सामने की लाइटों को बन्द करा दिया. ताकि टंकी पर चढ़े युवक को अहसास हो सके कि उसे कोई देख नही रहा है. ऐसे में टंकी के चारो ओर अंधेरा हो जाने के कारण युवक स्वतः ही टंकी से नीचे उतर कर आ गया. जिसे पकड़ कर परिजनों को सुपुर्द किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details