अंता (बारां).कस्बे में शुक्रवार की शाम को तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश से जहां एक ओर लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वही दूसरी ओर आंधी की वजह से कई पेड़ धराशायी हो गए. अंता थाने के पीछे बनी कॉलोनी में भी आंधी वजह से 200 साल पुराना इमली का पेड़ जड़ से उखड़ गया. वहीं इस पेड़ के नीचे दबने से एक भैंस की कमर टूट गई.
इतना ही नहीं पास में ही 2 और भैंसे बैठी हुई थी. जो पेड़ के नीचे दबने से बाल-बाल बच गईं. पेड़ इतना विशालकाय था कि पेड़ के नीचे दबने से 2 ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गए. जिसमे एक ट्रैक्टर में गेहूं भरा हुआ था. पेड़ की एक टहनी पास स्थित लहसुन के गोदाम पर जा गिरी. ऐसे में गोदाम में बैठे युवकों ने दौड़कर अपनी जान बचाई.