छबड़ा (बारां).जिले के छाबड़ा क्षेत्र के पिपलखेड़ी सरहद गांव में एक किशोरी की कुएं में गिरने से मौत हो गई. बापचा एसआई खेम चंद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुरुवार को सूचना मिली की पिपलखेड़ी सरहद निवासी 18 वर्षीय तारा बाई बंजार अपने खेत में चारा काट रही थी.
इसी दौरान उसको प्यास लगी और वह कुएं के पास पानी पीने चली गई. तब अचानक उसका पैर फिसल गया और वो कुएं में जा गिरी. जिसकी वजह से किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के परिजनों के बयान लिए.