राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंता : NH-27 पर पलटा गैस से भरा टैंकर, 7 घंटे बाद भी नहीं हटाया गया

बारां के नेशनल हाइवे-27 पर पलटी खाया गैस से भरा टैंकर हाइवे के किनारे पड़ा हुआ है. 7 घंटे बाद भी उसे नहीं निकाला जा सका. जिससे गैस का रिसाव होने की आशंका जताई जा रही है.

नेशनल हाइवे 27, बारां की खबर, अंता बारां की खबर, anta baran news, NH-27 हादसा, NH-27 accident
7 घंटे में भी नहीं हटाया गया टैंकर

By

Published : Feb 22, 2020, 4:26 PM IST

अंता (बारां). कस्बे के NH-27 पर पलटे टैंकर को अबतक बाहर नहीं निकाला गया है. टैंकर गैस से भरा हुआ है, जिससे कोई बड़ा हादसा होने की आशंका है.

7 घंटे में भी नहीं हटाया गया टैंकर

शनिवार को अमोनिया गैस से भरा एक टैंकर पलट गया. यह टैंकर कोटा से अमोनिया गैस लेकर महाराष्ट्र जा रहा था. रास्ते में नेशनल हाइवे-27 पर स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण टैंकर हाइवे से नीचे खेत में पलटी खा गया.

यह भी पढ़ें-स्टेयरिंग फेल : बारां में NH-27 पर अमोनिया से भरा टैंकर पलटा, बड़ा हासदा टला

गनीमत रही, कि समय रहते ड्राइवर गाड़ी से नीचे कूद गया और जान बचाई, लेकिन 7 घंटे हो जाने के बाद भी टैंकर वहीं पड़ा हुआ है. हालांकि टैंकर को निकालने के लिए 3 क्रेन मशीनें घटनास्थल पर पहुंचीं. सुरक्षा के मद्देनजर 2 फायर ब्रिगेड को भी घटनास्थल पर खड़ा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details