राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में खाल में डूबने से एक व्यक्ति की मौत - बारां न्यूज

बारां के छबड़ा में खाल में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बता दें कि वह व्यक्ति भैंस चराने गया था तभी वह हादसे का शिकार हो गया. ग्रामीणोें की सहायता से अधेड़ को खाल से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया था.

बारां न्यूज, baran news

By

Published : Oct 4, 2019, 10:45 AM IST

छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा में खाल में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. ग्रामीणों को एक व्यक्ति पानी में तैरता हुआ मिला. जिसके बाद उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सोलतपुरा निवासी 55 वर्षीय माणकलाल के रूप में हुई है.

भैंसे चराने गए व्यक्ति की खाल में डूबने से हो गई मौत

पढ़ेंः60 साल तक गांधी का विरोध करने वाले अब उनके मुल्यों की बात कर रहें हैं : अशोक गहलोत

मृतक के बेटे जुगल किशोर ने बताया कि उसके पिता गुरुवार दोपहर 1 बजे भैंस चराने के लिए घर से निकले थे. शाम 5 बजे तक घर नहीं लौटने पर उन्हें ढूंढने का काफी प्रयास किया. इसी दौरान गांव के अमर शर्मा को उनके जूते पड़े दिखाई दिए. वहीं पास में गांव कोटड़ी से हलेसरा के बीच में बहने वाले खाल में माणकलाल का शव पड़ा मिला. परिजन माणकलाल को छबड़ा चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details