राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दोस्त ने ही दोस्त को गोली मारकर मौत के घाट उतारा - shivpuri police news mp

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुछ युवकों ने अपने ही साथी की हत्या के बाद उसके शव को राजस्थान सीमा के पास शाहबाद में फेंक दिया था. गुना पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर इसकी सूचना शिवपूरी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने राजस्थान की सीमा और शाहबाद इलाके से शव को बरामद किया.

दोस्त ने ही दोस्त को गोली मारी , baran crime news

By

Published : Oct 24, 2019, 4:54 PM IST

शाहबाद (बारां).जिले के कोटा-शिवपुरी नेशनल हाइवे- 27 पर शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के नजदीक मध्य प्रदेश की शिवपुरी पुलिस ने एक शव बरामद किया है. ये कार्रवाई गुना शहर पुलिस के निर्देशों पर की गई. जब गुना पुलिस की ओर से एक संदिग्ध बोलेरो की जांच की, जिसमें खून बिखरा होने पर उसमें सवार दो व्यक्तियों को राउंडअप कर पूछताछ की गई थी.

दोस्त ने ही दोस्त को गोली मारा

इस दौरान संदिग्ध युवकों ने पुलिस को शिवपुरी में शराब पार्टी के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर शव शाहबाद के जंगल में फेंकने की बात कबूली. आरोपियों से देसी कट्टा, कारतूस और चाकू बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपी शिवपुरी पुलिस को सुपुर्द कर दिए गए हैं. गुना पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी कैंट सीआई मदन मोहन मालवीय को मुखबिर से सूचना मिली कि गुना बाइपास पर एक बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी में कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं.

सूचना की पुष्टि के लिए सीआई मालवीय ने जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी को चेक किया. उसमें तीन युवक जीतेंद्र सिंह, झाला छोटू और माखन वीर बहादुर निवासी वाहिदपुर उज्जैन मिलें. तलाशी लेने पर उनके पास एक 12 बोर का कट्टा, चले हुए राउंड के खोखे, 6 जिंदा राउंड और गाड़ी की बीच वाली सीट पर खून लगा हुआ दिखाई दिया.

पढ़ें:अजमेर दरगाह में पाकिस्तान से आने वाले जायरीनों से नहीं वसूला जाता कोई टैक्स, फिर करतारपुर कॉरिडोर पर क्यों : अंजुमन कमेटी

खून के बारे में उनसे पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि उन्होंने एक चालक बाघ सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र कमल सिंह निवासी खेड़ा जिला उज्जैन की शिवपुरी में हत्या कर उसके शव को इसी गाड़ी से ले जाकर शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र में मुड़ियर टोल प्लाजा के पास फेंक दिया था. इस पर थाना प्रभारी कैंट ने गुना एसपी राहुल लोढ़ा को जानकारी दी. उनके निर्देश पर घटना की जानकारी शिवपुरी पुलिस को दी गई.

आगामी कार्रवाई के लिए तीनों आरोपियों को शिवपुरी पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. हाइवे पर शाहबाद डीएसपी कजोड़ मल और थानाधिकारी विजय बहादुर सिंह भी मौजूद रहे. गुना पुलिस अधिकारी रविनंदन शर्मा और मध्य प्रदेश के सतन वाड़ा एसएचओ राम राज तिवारी तेंदुआ, थाने के एसएचओ अरविंद सिंह चौहान, शिवपुरी डीएसपी अमर नाथ वर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली. फिलहाल दोनों राज्यों की पुलिस मौके पर मौजूद है और मृतक के शव को उठाकर शाहबाद अस्पताल की मोर्चरी में ले जाया गया है. यहां पर उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

गर्दन व पेट पर चाकू से किया वार

शिवपुरी डीएसपी अमर नाथ वर्मा ने बताया कि बाघ सिंह को एक गोली मारी गई है. चार चाकुओं के घाव हैं. जेब से 50 हजार रुपए नगद मिले हैं. गर्दन और पेट पर चाकू के दो-दो घाव हैं. मृतक के पुत्र नीलेश ने बताया कि उसके पिता बाग से पिछले 1 महीने घर नहीं पहुंचे थे. दीपावली पर आने के लिए बोल रहे थे. तीन भाई-बहन हैं. मृतक के बेटे का रो रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें:खींवसर से जीत के बाद नारायण बेनीवाल ने जताया मतदाताओं का आभार, कांग्रेस सरकार पर लगाए बड़े आरोप

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया सामने आ रहा है कि 21 अक्टूबर की रात को बाघ सिंह के साथ उसके चार-पांच साथियों ने शिवपुरी में शराब पार्टी की थी. बाघ सिंह सोयाबीन से भरे ट्रक को शिवपुरी ट्रांसपोर्ट से अन्य जगह ले जा रहा था. उसके साथियों ने ट्रक को चोरी कर गायब करने की बात कही. बाघ सिंह ने इससे इंकार कर दिया. उसके साथियों ने बाघ सिंह को शिवपुरी से ही बोलेरो में बिठाकर नेशनल हाइवे- 27 रेलवे लाइन के समीप लेकर आए. यहां फिर से शराब पार्टी की गई. इसके बाद जीप को हाइवे पर दौड़ाने लगे. उसमें तेज आवाज में गाने बजाने लगे. इसके बाद उसके साथियों ने देसी कट्टे से बाघ सिंह के पेट पर फायर कर दिया. उसके तड़पने पर चाकू से वार कर दिए. इसके बाद शव को मुड़ियर के पास फेंककर फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details