शाहबाद (बारां). जिले के नाहरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के नेहरूपुरा के आगे मुख्य मार्ग पर 3 दिन से लावारिस हालत में खड़ी एक कार चालक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है. चालक की काफी तलाश करने पर जंगल में उसकी लाश पेड़ं से लटकी हुई मिली. खबर सुनकर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही चालक के परिजन मोके पहुंचे. शव को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. परिजनों ने लाश की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई है.
लावारिस हालत में पेड़ से लटकी मिली कार चालक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - बारां शाहबाद की खबर
बारां के मुख्य मार्ग पर तीन दिन से लावारिस हालत में एक निजी गाड़ी मिलने की खबर है. जिसके थोड़ा आगे एक पेड़ से लटकी वाहन चालक की मिली. इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
पढ़े- राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी...5 शहरों में अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट
फ़िलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना अधिकारी जगदीश बाबू ने बताया कि नेहरूपुरा और छत्रगंज के बीच मुख्य मार्ग पर कार मिली. इसके कुछ आगे जंगल में मृतक रामचरण शर्मा उम्र 48 निवासी कोटा की लाश नायलॉन की रस्सी से एक पेड़ से लटकी हुई मिली. नाहरगढ़ अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.