अंता (बारां).कस्बे में सरदार कॉलोनी और अमन कॉलोनी के बीच खाली पड़े मैदान में सालों पुराना कुआ जीर्ण-शीर्ण हालत में पड़ा हुआ है. कुएं के चारो ओर मुंडेर नहीं होने और कुएं में पानी भरा रहने के कारण इसके इर्द गिर्द क्रिकेट खेलने वाले बच्चे कभी भी इसका शिकार हो सकते हैं.
कुछ दिन पहले लड़ाई-झगड़े के चलते एक बालिका इस कुएं में कूद गई थी. लेकिन समय रहते आस-पास के लोगों ने बालिका को कुएं से निकाल लिया और हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार जगह-जगह खुले बोरिंग में छोटे बालकों के गिरने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बावजूद प्रशासन ऐसे खतरों को नजर अंदाज कर रहा है.
इस कुएं के पास पूर्व में खेत थे. जिनकी सिंचाई के लिए कुए को काम में लाते थे. लेकिन अब खेत बेच देने से यहां पर आवासीय कॉलोनी के लिए प्लानिंग काट दी गयी है. लेकिन इस समय मंदी का दौर होने से प्लानिंग बिक नहीं पाई है. जिसके चलते बच्चों ने इसे खेलने का मैदान बना लिया है.