अंता (बारां). जिले की सीमा पर बुधवार को बगैर ड्राइवर के एक बस अचानक चल पड़ी. ऐसे में बड़ी संख्या में पास ही बैठे प्रवासी मजदूरों ने दौड़ कर अपनी जान बचाई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं इसमें ड्राइवर की लापरवाही सामने आई.
कोरोना के संक्रमण को लेकर जिले की सीमा को सील किया गया है. दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों को सीमा पर रोका जा रहा है. बुधवार को कुछ मजदूरों को निजी बस लेकर जिले की सीमा पर आई. ऐसे में ड्राइवर बस को न्यूट्रल गेयर में छोड़ कर अधिकारियों को मजदूरों की जानकारी देने चला गया. इसी दौरान बस धीरे-धीरे चलना शुरू हो गई. जिसके बाद में ढलान के कारण बस की स्पीड तेज हो गई. ऐसे में बड़ी संख्या में सामने बैठे मजदूरों ने बस को अपनी ओर आते देखा तो उधर दौड़कर अपनी जान बचाई. वहीं बाद में बस एक गुमटी से टकराने के कारण रुक गई. तब जाकर अधिकारियों सहित मजदूरों ने राहत की सांस ली. अचानक हुए इस घटनाक्रम से यहां लगे अधिकारी भी सकते में आ गए.