राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: बिना ड्राइवर ही चली बस, मजदूरों ने भागकर बचाई जान - बारां न्यूज

बारां सीमा पर बुधवार को एक बड़ा हादस टल गया. एक बस बिना ड्राइवर ही अचानक से चल पड़ी. जिसके बाद अन्य राज्यों से आए मजदूरों ने आनन फानन में भागकर अपनी जान बचाई.

रोड एक्सीडेंट Baran news
बड़ा हादसा टला

By

Published : Apr 30, 2020, 10:32 AM IST

अंता (बारां). जिले की सीमा पर बुधवार को बगैर ड्राइवर के एक बस अचानक चल पड़ी. ऐसे में बड़ी संख्या में पास ही बैठे प्रवासी मजदूरों ने दौड़ कर अपनी जान बचाई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं इसमें ड्राइवर की लापरवाही सामने आई.

बड़ा हादसा टला

कोरोना के संक्रमण को लेकर जिले की सीमा को सील किया गया है. दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों को सीमा पर रोका जा रहा है. बुधवार को कुछ मजदूरों को निजी बस लेकर जिले की सीमा पर आई. ऐसे में ड्राइवर बस को न्यूट्रल गेयर में छोड़ कर अधिकारियों को मजदूरों की जानकारी देने चला गया. इसी दौरान बस धीरे-धीरे चलना शुरू हो गई. जिसके बाद में ढलान के कारण बस की स्पीड तेज हो गई. ऐसे में बड़ी संख्या में सामने बैठे मजदूरों ने बस को अपनी ओर आते देखा तो उधर दौड़कर अपनी जान बचाई. वहीं बाद में बस एक गुमटी से टकराने के कारण रुक गई. तब जाकर अधिकारियों सहित मजदूरों ने राहत की सांस ली. अचानक हुए इस घटनाक्रम से यहां लगे अधिकारी भी सकते में आ गए.

यह भी पढ़ें.बारांः बॉर्डर पर फंसे सैकड़ों मजदूर, प्रशासन नहीं दे रहा यूपी जाने की अनुमति

आपको बता दें कि जिले की सीमा पर रोजाना बड़ी संख्या में बाहर से मजदूर पहुंच रहे हैं. जिन्हें जिले की सीमा पर रोका जा रहा है. उनकी यहां स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है. जिसके बाद ही प्रशासन बसों के माध्यम से मजदूरों को गंतव्य स्थान पर पंहुचा रहा है. ऐसे में जिले की सीमा पर रोजाना बड़ी संख्या में मजदूरों का तांता लगा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details