अंता (बारां).जिले के अंता में दायी मुख्य नहर में गिरने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरे युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया. दोनों सगे भाई हैं, दोनों भाई बाइक से गमी के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में यह घटना घटित हो गयी.
पुलिस एएसआई उत्तम सिंह ने बताया कि फतेहपुर निवासी रामपाल और उसका भाई कोमल मेहरा बाइक से जनकपुर जा रहे थे. दोनों रामपाल के ससुर की मौत पर गमी के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. इस दौरान गोपालपुरा के पास बाइक के डिवाइडर से टकरा जाने से दोनों भाई नहर में जा गिरे. ऐसे में आसपास के ग्रामीणों ने नहर में कूद कर रामपाल को सुरक्षित बचा लिया. लेकिन दूसरे भाई कमल को नही बचा पाए, नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई.