अंता (बारां).जिले के अंता में पुलिस पर किये गये पथराव पर 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. बता दें कि रायपुरिया में 6 जनवरी रात को अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के मामले को लेकर खनन माफियाओं द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया था. इसमें 3 पुलिसकर्मीयों को चोटे आई थीं. वहीं पुलिस की जीप पर भी पथराव किये गए थे.
बता दें कि डीएसपी जिनेन्द्र जेन ने बताया कि 6 जनवरी को गश्त के दौरान रायपुरिया में एक अवैध बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रही थी. पुलिस को देखकर ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर भागने लगा. बाद में ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली को वहीं छोड़कर भाग खड़ा हुआ.
पढ़ें: जेएनयू वीसी को पद पर बने रहने की अनुमति नहीं देनी चाहिए : मुरली मनोहर जोशी