राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां के अंता में पुलिस पर पथराव करने वाले 9 लोग गिरफ्तार - police in anta(bara)

बारां जिले के अन्ता के समीप रायपुरिया में पुलिस पर किये गए पथराव के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं बाकी आरोपियों की तलाश की जारी है.

बारां जिले के अन्ता के समीप रायपुरिया, रायपुरिया , सुप्रीम कोर्ट,Supreme court,बारां की खबर,9 accused arrested in bara, police in anta
पुलिस पर पथराव के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2020, 3:25 PM IST


अंता (बारां).जिले के अंता में पुलिस पर किये गये पथराव पर 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. बता दें कि रायपुरिया में 6 जनवरी रात को अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के मामले को लेकर खनन माफियाओं द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया था. इसमें 3 पुलिसकर्मीयों को चोटे आई थीं. वहीं पुलिस की जीप पर भी पथराव किये गए थे.

पुलिस पर पथराव के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि डीएसपी जिनेन्द्र जेन ने बताया कि 6 जनवरी को गश्त के दौरान रायपुरिया में एक अवैध बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रही थी. पुलिस को देखकर ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर भागने लगा. बाद में ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली को वहीं छोड़कर भाग खड़ा हुआ.

पढ़ें: जेएनयू वीसी को पद पर बने रहने की अनुमति नहीं देनी चाहिए : मुरली मनोहर जोशी

थोड़ी देर बाद में ड्राइवर और उसके सहयोगियों ने कुछ देर बाद पुलिस पर पथराव शुरू कर दिए जिससे पुलिस की जीप के शीशे टूट गए और 3 पुलिस कर्मियों को चोटे आई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस 9 लोगों को हिरासत में लिया और बाकी आरोपियों की तलाश की जारी है.

पढ़ें:अलवर: ACB ने SHO और दलाल को 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद क्षेत्र में अवैध बजरी का खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. रायपुरिया में लम्बे समय से अवैध बजरी का खुल्ला खेल चल रहा है, जिसके चलते यह घटना घटित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details