राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: NH-27 पर दो कारों की भिड़ंत, महिला समेत 7 लोगों की हालत गंभीर - नेशनल हाईवे 27

नेशनल हाईवे 27 पर 2 कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अंता चिकित्सालय पंहुचाया गया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया है.

Baran news, cars collision,  seriously injured
बारां में सड़क हादसे में 7 लोग गंभीर घायल

By

Published : Jul 8, 2020, 2:40 PM IST

अंता (बारां). नेशनल हाईवे 27 पर मुख्य नहर के पास 2 कारों में जबरदस्त आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, सभी घायलों को एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ी की मदद से अंता चिकित्सालय पंहुचाया गया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद कोटा रेफर किया गया है.

बारां में सड़क हादसा

यह भी पढ़ें-Special: 'नूरी वीजा' पर पाकिस्तान गई 'जनता' अब भारत वापसी की लगा रही गुहार

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 27 पर एक रॉन्ग साइड से आ रही कार और सामने से आ रही कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इसमें एक महिला सहित 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, घटना के बाद हाईवे पर बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई. रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

यह भी पढ़ें-दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बानसूर, CCTV में कैद वारदात

थानाधिकारी उमेश मेनारिया ने बताया कि कोटा से बारां जा रही कार की दायीं मुख्य नहर के पास विपरीत दिशा से मध्यप्रदेश से आ रही कार से सीधी भिड़ंत हो गई. इसमें दोनों कारों में सवार एक महिला सहित 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से अंता चिकित्सालय पंहुचाया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को कोटा रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details