राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाली में सब्जी फेकने को लेकर 2 पक्षो में खूनी संघर्ष... 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, 4 घायल - दो पक्षो में हुए खूनी संघर्ष में मौत

बारां के अंता में नाली में सब्जी फेकने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष की एक महिला सहित 4 घायल हो गए.

सब्जी फेकने को लेकर खूनी संघर्ष, Bloody struggle over throwing vegetables
दो पक्षो में हुए खूनी संघर्ष में मौत

By

Published : Jul 2, 2021, 11:56 AM IST

अंता (बारां).क्षेत्र के हनुवंत खेड़ा में नाली में सब्जी फेकने के मामले को लेकर 2 पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष की एक महिला सहित 4 घायल हो गए. जिनका उपचार अंता चिकित्सालय में किया जा रहा है.

बता दें कि गुरुवार रात्रि को हनुवंत खेड़ा में नाली में सब्जी फेकने के मामले को लेकर 2 पक्षों में कहासुनी हो गई थी. बाद में दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गए. ऐसे में दोनों पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 60 वर्षीय बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे बारां अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी की मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष की एक महिला सहित 4 घायल हो गई. जिनमे से एक को बारां रेफर किया गया है.

पढ़ें-Special: ऐतिहासिक परकोटा बाजार पर अतिक्रमण का 'पैबंद'...UNESCO ने दिया था विश्व विरासत का तमगा

झगड़े के दौरान घायल हुए युवक ने बताया कि हमारे मकान के पास शराब के नशे में कुछ युवक सब्जी के छिलके फेक रहे थे. जिन्हें मना किया तो मारपीट पर उतारू हो गए और बारां से कुछ युवकों को बुला लिया गया. वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की ओर से घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details