राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में बर्ड फ्लू: 50 कौओं की मौत, प्रशासन हुआ अलर्ट

बारां में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. बुधवार को अंता में 50 कौए मृत पाए गए हैं. प्रशासन ने सभी मृत कौओं का निस्तारण कर दिया है. साथ ही इलाके के लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.

By

Published : Jan 6, 2021, 10:26 PM IST

bird flu,  bird flu in baran
बारां में बर्ड फ्लू

अंता (बारां).बारां में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. बुधवार को अंता में 50 कौए मृत पाए गए. जिसकी सूचना मिलते ही नगर पालिका प्रशासन मौके पर पहुंचा और शवों को एकत्रित कर उनका निस्तारण किया.

पढे़ं:प्रदेश में जारी है बर्ड फ्लू का कहर...21 जिलों में पक्षियों की मौत के मामले आए सामने, अकेले जयपुर में 72 कौओं की मौत

एनटीपीसी रोड पर दायीं मुख्य नहर के पास कौओं के मरे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और नगर पालिका कर्मचारियों को मौके पर भेजा. कर्मचारियों ने सभी मृत कौओं को एकत्रित कर एक गड्ढे में डालकर जला दिया और बाद में मिट्टी डाल दी. जिस जगह कौए मरे हुए मिले हैं वहां पास ही में झुग्गी झोपड़ी हैं. ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे मृत मिले कौओं के इर्द-गिर्द ही खेलते रहते है, इसको लेकर भी प्रशासन ने लोगों को सचेत किया.

बर्ड फ्लू अपडेट

प्रदेश में बुधवार को एक ही दिन में 410 पक्षियों की मौत हुई है. जिनमें 297 कौवे मरे हैं. जयपुर में 83 पक्षियों की मौत हुई है, वहीं झालावाड़ में 38 पक्षियों की मौत हुई है। मृत पक्षियों के सैंपल भोपाल भेजे गए हैं. जयपुर में 83, कोटा में 37, बूंदी में 37, बारां में 50, झालावाड़ में 38, बांसवाड़ा में 8, डूंगरपुर में 5, चित्तौड़गढ़ में 12, हनुमानगढ़ में 1, सीकर में 8, झुंझुनू में 1, नागौर में 9, कुचामन में 5, टोंक में 11, जोधपुर में 54, जैसलमेर में 17, जालौर में 3, पाली में 8 सिरोही में 4, और सवाई माधोपुर में 8 पक्षियों की मौत हुई है.

कुल मिलाकर 410 पक्षियों की मौत हुई है. इनमें 297 कौवे, 16 कबूतर, 6 मोर, 50 पोल्ट्री और 41 अन्य पक्षी शामिल है. अब तक 1458 पक्षियों की मौत हो चुकी है. 149 पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details