राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गरीबों का निवाले पर चोरों की नजर, अंता में राशन चोरी का मामला आया सामने - Baran anta news

बारां के अंता में गेंहू से भरे 4 कट्टे के चोरी होने का मामला सामने आया है. मामला ग्राम सेवा सहकारी समिति का बताया जा रहा है. जहां चोर गोदाम से गेंहू के कट्टे चुराकर गोदाम में ताला लगा देते थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बारां चोरी की खबर,  Baran news
बारां के अतां में गेंहू से भरे 4 कट्टे चोरी

By

Published : Dec 28, 2019, 5:02 PM IST

अंता (बारां) .जिले के अंता में किस तरह से गरीबों का निवाला चोरी की भेंट चढ़ रहा है. इसकी बानगी का अंदाजा पुलिस की ओर से रात्रि को पकड़े गए, भारतीय खाद्य निगम के अनाज से भरे हुए कट्टो से लगाया जा सकता है. जिन्हें रात के अंधेरे में चुपचाप बेचा जा रहा था. यह पूरा मामला ग्राम सेवा सहकारी समिति का है. जहां पुलिस को गेंहू से भरे 4 कट्टे मिले. जिन्हें बेचने का प्रयास किया जा रहा था.

बारां के अतां में गेंहू से भरे 4 कट्टे चोरी

डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने बताया कि 26 दिसम्बर की रात्रि को गश्त के दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय के पीछे स्थित आरा मशीन के कांटे पर कुछ लोग भारतीय खाद्य निगम के कट्टे तोलते हुए दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए. जिसके बाद में ग्राम सेवा सहकारी के कर्मचारियों को बुलाकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि गोदाम पर तो ताला लगा हुआ था. चोरी के कट्टो को लेकर रसद विभाग को लिखित में जांच करने के लिए कहा गया है.

पढ़ेंः क्षमता से ज्यादा VCR, मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार

दूसरी ओर ग्राम सेवा समिति के व्यवस्थापक राजेन्द्र कुमार का कहना है कि ग्राम सेवा समिति के गोदाम से काफी दिनों से चोरी की जा रही है, वहीं चोरी के बाद चोरों द्वारा गोदाम में ताला लगा दिया जाता है. इस गोदाम में पूर्व में 250 कट्टे थे अभी कुछ नहीं बचा है. जिसे लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details