राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: डकैती की योजना बनाते 4 बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ जारी - Baran Police News

बारां जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इस योजना के तहत जिले के कस्बा थाना क्षेत्र के जंगलों मे डकैती की योजना बनाते हुए 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

बारां पुलिस न्यूज, बदमाश गिरफ्तार, Baran News

By

Published : Aug 25, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 1:27 AM IST

बारां. जिले के कस्बा थाना क्षेत्र के जंगलों मे डकैती की योजना बनाते हुए 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में फरार हो गया. वहीं बदमाशों के ऊपर प्रकरण संख्या 109, धारा 399, 402 और 4/ 25 आर्म एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है. बदमाशों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

डकैती की योजना बनाते 4 बदमाश गिरफ्तार

कस्बा थाना अधिकारी सत्यनारायण जांगिड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल मीणा की ओर से अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के तहत पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निर्देशन में थानाधिकारी सत्यनारायण जांगिड़ ने एक टीम गठित की गई.

पढ़ें- सीकर : धोखाधड़ी कर ATM से निकाले 15 हजार, मामला दर्ज

सत्यनारायण जांगिड़ ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर कुमरौआ कच्चे रास्ते के जंगल में डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाश राजेंद्र भील, मगन भील, नारू भील और बलरामभील को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि वहीं एक बदमाश अंधेरा का फायदा उठाते हुए जंगल में फरार हो गया. बदमाशों के कब्जे से दो नंगी तलवारें, एक छुरा, एक टायलीवर, एक रस्सा, मिर्ची पाउडर पैकेट, दो टॉर्च, और दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इनके ऊपर प्रकरण संख्या 109, धारा 399, 402 और 4/ 25 आर्म एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है. बदमाशों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Aug 26, 2019, 1:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details