अंता (बारां).न्यायिक मजिस्ट्रेट नीति वर्मा की अध्यक्षता में बेंच का गठन किया गया. इस दौरान न्यायालय में लंबित फौजदारी दीवानी एवं विभिन्न लघु प्रकृति के प्रकरणों का निस्तारण राजीनामा समझाइश के आधार पर किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 875 प्रकरणों को रेफर किया गया, जिनमें से कुल 37 प्रकरणों का निस्तारण किया और कुल ₹9 लाख 93 हजार की अवार्ड राशि जमा करवाई गयी.
इसी तरह राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी और फौजदारी के लंबित कुल 476 प्रकरणों को चिन्हित किया गया. जिसमें से 26 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. बैंक लिटिगेशन के 398 एवं तालुका प्री-लिटिगेशन का 1 प्रकरण कुल 399 लिटिगेशन के प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रेफर किया गया. जिनमें राजीनामा द्वारा कुल 11 प्रकरणों का निस्तारण कर ₹ 9 लाख 93 हजार की अवार्ड राशि जमा करवाई गयी.