राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः अवैध अतिक्रमण पर वन विभाग की कार्रवाई, 30 बीघा चारागाह भूमि को कराया मुक्त - बारां न्यूज

बारां के छबड़ा उपखंड की जेपला उचावद वन खंड में कार्रवाई करते हुए छबड़ा वन विभाग टीम ने 30 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है. वहीं वन विभाग की अचानक हुई कार्रवाई को देख कर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

rajasthan news, चारागाह भूमि पर कब्जा, अवैध अतिक्रमण हटाते हुए, वन विभाग की कार्रवाई, baran news
चारागाह भूमि को कराया मुक्त

By

Published : Feb 2, 2020, 9:22 PM IST

छबड़ा (बारां).जिले के छबड़ा उपखंड क्षेत्र के जेपला पंचायत के अधीनस्थ वन खण्ड उचावद में छबड़ा वन विभाग की टीम ने अवैध अतिक्रमण हटाते हुए 30 बीघा चारागाह भूमि को मुक्त कराया है. वन विभाग की अचानक हुई कार्रवाई को देख कर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

चारागाह भूमि को कराया मुक्त

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की ओर से काफी समय से गांव के ही प्रभावशाली दबंगों की ओर से चारागाह भूमि पर कब्जा करने की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर रविवार को वन पाल नंद किशोर शर्मा के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई.

साथ ही बाबू लाल मीणा, आत्मज जीवन लाल मीणा, मोहन लाल, आत्मज चम्पा लाल के द्वारा किए गए लगभग 30 बीघा वन भूमि पर अतिक्रमण की नीयत से की गई झाड़-बाड़ और तार फेन्सिंग को स्टाफ ओर ग्रामवासियों की मदद से हटाया गया.

पढ़ेंः कैंसर से विकृत हुए अंगों को प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से ठीक किया जा सकता है: डॉ.आरके जैन

वन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में वनपाल वीरेंद्र सिंह, सहायक वनपाल मोहम्मद अखलाक, रामचंद्र मीणा, वनरक्षक सत्यनारायण, निम्बाराम गोदारा, वृक्षपालक राम प्रसाद मीणा, शिवराज बैरवा, चालक मोहम्मद अनीस मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details