राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां : दायीं मुख्य नहर में नहाने गई 3 बच्ची डूबी, 2 को ग्रामीणों ने बचाया

अंता में नहर में नहाने गई तीन बच्चियां डूब गई. ग्रामीणों की सतर्कता से दो की जान बच गई लेकिन तीसरी बच्ची को नहीं बचाया जा सका.

girls drowned in Anta, Baran news
अंता में बच्चियां डूबी

By

Published : Nov 5, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 7:22 PM IST

अंता (बारां). अमलसरा दायीं मुख्य नहर में नहाने गई 3 बच्चियां पानी में डूब गई. जिनमें से 2 बच्चियों को ग्रामीणों ने बचा लिया. वहीं तीसरी को रेस्क्यू नहीं किया जा सका.

अमलसरा दायीं मुख्य नहर में दोपहर को सपना (11 साल), ज्योति (10 साल) और 11 साल की कंचन नहर में नहाने गई थी. तीनों नहर में डूब गई. खेत में काम कर रहे किसानों ने बच्चियों को डूबते देख लिया. जिसके बाद किसानों ने 2 बच्चियों को सही समय पर नहर से निकाल लिया लेकिन तीसरी बच्ची कंचन का पता नहीं चल पाया. सूचना पर एसडीआरफ की टीम भी मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें.भीलवाड़ा : पटाखे जलाने को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष..स्कार्पियो को फूंका, कई बाइक तोड़ी

एसडीआरएफ की टीम बालिका के रेस्क्यू में जुट गई है. थानाधिकारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि कंचन की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. 5 घंटे बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Last Updated : Nov 5, 2021, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details