छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा छीपाबड़ौद क्षेत्र में इस साल बारिश के पानी की अच्छी आवक होने से नदी नाले उफान पर है. वहीं, दूसरी ओर खजूरिया स्थित लहासी बांध परियोजना डैम के तीन गेटों को खोल कर पानी की निकासी की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से निचली बस्तियों के लोगों को अलर्ट कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है, जिससे लोग सुरक्षित रहें.
वहीं, छबड़ा गुगोर वाया फतेहगढ़ और छबड़ा, गुना, पार्वती नदी वाला मार्ग अवरुद्ध है. छबड़ा के हिंगलोट बांध पर शनिवार से पानी के ओवर फ्लो होने से करीबन 0.35 मीटर की चादर चल रही रही है. छीपाबड़ौद कस्बे में लहासी बांध के तीनों गेट खोल कर 3 हजार 500 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. जिसके चलते निचली बस्ती खजुरिया, हाट बाजार, छीपाबड़ौद समेत नदी के मुहाने पर रह रहे लोगों को प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है.