बारां. महिला अनुसंधान सेल के डीएसपी राकेश शर्मा के नाम पर साईबर ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने डीएसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके मित्रों से पैसे मांगे तो उनके किसी मित्र ने ठग के बताए गए खाता नम्बर में 25 हजार रूपए डाल दिये. डीएसपी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंःजयपुर : सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दे दो युवकों से 12.67 लाख रुपये की ठगी
कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि हमारे डीएसपी साहब की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किसी साईबर ठग ने पैसे मांगे थे. जिस पर उनके परिचित की ओर से 25 हजार रूपए उसके बताए गए खाते में डाल दिए हैं.