राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: खेत में आग लगने से 22 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक - baran news

बारां जिले के अन्ता में गेहूं के खेत में अचानक लगी भीषण आग से 22 बीघा की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. नगर पालिका की फायर ब्रिगेड भी आग पर काबू नहीं कर पा सकी.

बारां की खबर, anta news
खेत में आग लगने से 22 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

By

Published : Apr 5, 2020, 6:46 PM IST

अंता (बारां).नील कंठ कॉलोनी के पास स्थित गेहूं के खेत मे रविवार दोपहर को हार्वेस्टर मशीन से खेत की कटाई के दौरान अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस बीच आग को बुझाने के लिये नगर पालिका की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन भीषण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. देखते ही देखते 22 बीघा गेहूं का खेत जल कर राख हो गया.

खेत में आग लगने से 22 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

वहीं, आस पास के खेत मालिकों की ओर से ट्रैक्टरों के माध्यम से भी आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस दौरान घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बता दें कि सत्यनारायन मालव नामक युवक ने नील कंठ कॉलोनी के पास 22 बीघा खेत मुनाफे काश्त पर ले रखा था. जिसकी गेहूं की फसल को रविवार दोपहर को हार्वेस्टर मशीन से कटवाया जा रहा था. इस दौरान खेत में अचानक आग लग गई. जिससे 22 बीघा की गेहूं की फसल जल गई.

पढ़ें- जयपुर:SMS Medical College की कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी मिला Corona Positive

इस दौरान एनटीपीसी से भी दमकल को बुलाया गया लेकिन दमकल पंहुचने से पहले ही पूरा खेत जल कर खाक हो गया था. इसी तरह बम्बूलिया जोगियांन में भी गेंहू की फसल में आग लगने से 3-4 बीघा की गेहूं की फसल जल गई. यहां दमकल नहीं पंहुचने के कारण गांव के लोगों की ओर से अपने ही प्रयासों से डीजल पम्प सेट चलाकर आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details