राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: कोरोना के संक्रमण को देखते हुए छबड़ा उप कारागृह से पैरोल पर 20 कैदी रिहा - Chhabra news

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए छबड़ा उप कारागृह से पैरोल पर 20 कैदियों को रिहा किया गया है. साथ ही कैदियों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई.

बारां न्यूज, Covid-19
कोरोना को देखते हुए कैदी रिहा

By

Published : Apr 2, 2020, 7:58 PM IST

छबड़ा (बारां). कोरोना वायरस महामारी को लेकर कोर्ट के निर्देश की पालना पर बेल व स्वयं के जमानती मुचलके पर छबड़ा सब जेल से 20 कैदियों को रिहा किया गया है. वहीं सभी कैदियों को लॉकडाउन की पालना करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोर्ट के निर्देशों की पालना में छबड़ा उप कारागृह जेल से स्वयं के जमानत मुचलके पैरोल पर कुल 20 कैदियों को रिहा किया गया है. जिनमें कुछ कैदी तो अंडर ट्रायल चल रहे थे और कुछ कैदी 3 महीने से जेल में अलग-अलग मामलों में बंद थे.

कोरोना को देखते हुए कैदी रिहा

जेलर पृथ्वीराज सिंह ने बताया इन दिनों कोरोना महामारी के चलते राज्य और केंद्र सरकार के जारी आदेशों की पालना में छबड़ा, छीपा बड़ौद एसीजेम और छबड़ा कोर्ट से मिले 24 से अधिक कैदियों को स्वयं के जमानत मुचलके व पैरोल पर छोड़ने के आदेश जारी किया गया.

यह भी पढ़ें.Corona से प्रदेश में तीसरी और अलवर में पहली मौत, 85 साल का बुजुर्ग SMS अस्पताल में था भर्ती

वहीं सरकार द्वारा गठित कमेटी टीम की जांच व अनुशंषा के बाद ही छबड़ा उप कारागृह से कुल 20 कैदियों को रिहा किया. जिसमें छबड़ा एसीजेएम कोर्ट से 3, छीपाबड़ौद एसीजेएम कोर्ट से 18 और छबड़ा SDM कोर्ट से 6 कैदियों को छोड़ने के निर्देश दिए थे. सभी कैदियो को केंद्र सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन की पालना करने सहित कोरोना जैसी फैली महामारी से बचाव को लेकर काफी बारीकी से समझाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details