राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः मिट्टी में दबने से 2 युवकों की मौत

बारां जिले के किशनगंज थाना इलाके में अवैध रेत और मिट्टी खोदने गए दो युवकों की मिट्टी में दबने से मौत का मामला सामने आया है. दोनों युवक दौलतपुरा के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि दोनों वन विभाग की जमीन से अवैध खनन का काम कर रहे थे, अचानक मिट्टी ढहने से दोनों दब गए.

बारां न्यूज, baran news, 2 युवकों की मौत, Death of 2 young men
मिट्टी में दबने से 2 युवकों की मौत

By

Published : May 30, 2020, 7:20 PM IST

बारां. जिले के किशनगंज थाना इलाके में अवैध रेत और मिट्टी खोदने गए दो युवकों के दबने से मौत का मामला सामने आया है. दोनों युवक दौलतपुरा के निवासी हैं. ये दोनों वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन का काम कर रहे थे, अचानक मिट्टी के ढहने से दोनों दब गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जब तक परिजनों ने दोनों के शवों को बाहर निकाला हुआ था. इसके साथ ही किशनगंज में उनका पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.

दरअसल, दौलतपुरा गऊघाट निवासी 20 वर्षीय सुरेश सहरिया और 18 वर्षीय रामजीलाल सहरिया मिट्टी और रेत खोदने के लिए गए थे. इनके बारे में मिट्टी से दबे होने की सूचना किशनगंज थाने को मिली. किशनगंज थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

पढ़ेंःकोटा: मरीज की मौत का वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कंपाउंडर APO

पुलिस के अनुसार जमीन में 7 फीट तक मिट्टी और उसके बाद रेत निकलती है, ऐसे में लोग रेत को निकालने के लिए पहले मिट्टी को हटाते हैं. इसके चलते सुरंगनुमा जगह बन गई थी. पुलिस ने इस संबंध में फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details