बारां. जिले के किशनगंज थाना इलाके में अवैध रेत और मिट्टी खोदने गए दो युवकों के दबने से मौत का मामला सामने आया है. दोनों युवक दौलतपुरा के निवासी हैं. ये दोनों वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन का काम कर रहे थे, अचानक मिट्टी के ढहने से दोनों दब गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जब तक परिजनों ने दोनों के शवों को बाहर निकाला हुआ था. इसके साथ ही किशनगंज में उनका पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.
दरअसल, दौलतपुरा गऊघाट निवासी 20 वर्षीय सुरेश सहरिया और 18 वर्षीय रामजीलाल सहरिया मिट्टी और रेत खोदने के लिए गए थे. इनके बारे में मिट्टी से दबे होने की सूचना किशनगंज थाने को मिली. किशनगंज थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.