अंता (बारां).नेशनल हाईवे 27 पर जोड़ल्या हनुमान मंदिर के सामने टाटा मैजिक और कार की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में टाटा मैजिक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. एक युवक के दोनों पैर में फ्रैक्चर हो गया. वहीं इस मामले को लेकर टाटा मैजिक चालक ने अंता थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पिकअप गाड़ी के ड्राइवर कोटा निवासी मांगीलाल कश्यप ने बताया कि वह गाड़ी से कोटा से बारां जा रहे थे. रास्ते मे जोडल्या हनुमान मंदिर के पास वनवे होने के कारण विपरीत दिशा से आ रही कार ने उनकी पिकअप ने सीधी टक्कर मार दी. इससे कोटा निवासी तरुण भार्गव गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके दोनों पैर में फ्रैक्चर हो गया और हाथ में भी चाेट आई है.