राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष मामले में षड्यंत्र रचने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार - Ground dispute

बारां जिले के अंता के चेहड़िया में जमीनी विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने षड्यंत्र रचने और उकसाने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

baran latest news, अंता की खबर, जमीनी विवाद

By

Published : Oct 28, 2019, 10:20 PM IST

अंता (बारां).जिले के अंता के चेहड़िया में जमीनी विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर खूनी हमला हुआ था. जिसमें पुलिस ने अब षड्यंत्र रचने और उकसाने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि चेहड़िया में जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े के मामले में चेहड़िया निवासी मोहम्मद शरीफ और असरार अहमद को उकसाने और षड्यंत्र रचने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही घटना स्थल से 12 बोर के 3 कारतूसों के चले हुए खोल बरामद किए गए है .

षड्यंत्र रचने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार

गौरतलब है कि जमीनी विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर करीब एक दर्जन लोगों ने धारदार हथियारों व बंदूकों से दूसरे पक्ष के लोगों पर उस समय हमला कर दिया, जब वह खेत पर हंकाई का काम कर रहे थे. बता दें कि हमले के दौरान वहां महिलाएं और पुरुष सभी मौजूद थे. अचानक हुए हमले से करीब 5 -6 लोगों ने नदी में कूदकर अपनी जान बचाई थी.

पढ़ें-शर्मनाकः 8 साल की मासूम के साथ ज्यादती, आरोपी गिरफ्तार

वहीं, इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में चेहड़िया में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था. फिलहाल गांव में शान्ति का माहौल बताया जा रहा है. इस मामले में अभी एक दर्जन से अधिक आरोपी फरार चल रहे है. जिनकी पुलिस की ओर से तलाश की जा रही है. बता दें कि चेहड़िया में यह पहला मामला नहीं है. पूर्व में 2 पक्षों के बीच गोली कांड हो चुका है. जिसमें कुछ लोग बंदूक के छर्रे लगने से घायल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details