छबड़ा (बारां).अवैध खनन करते समय कढार के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई. जिसके बाद मृतकों के गुस्साए परिजनों ने वन विभाग और थाने के बाहर जमकर हंगामा किया. बता दें कि दोनों मजदूरों को शुक्रवार को ही खनन माफियाओं ने काम पर लगाया था.
मृतक रवि और सोनू के परिजनों ने बताया कि गुगोर किले के नीचे हर दिन खनन माफियाओं द्वारा बिना रोक-टोक के जमकर बजरी का खनन किया जा रहा है. जहां 2 नए मजदूरों को खनन कार्य पर लगाया गया था. जहां रेती की कढार ढहने से रवि 22 वर्षीय और सोनू 19 वर्षीय रेत के नीचे दब गए. जिसके बाद मौके पर मौजूद ट्रैक्टर चालक दोनों दबे मजदूरों को वहीं छोड़ भाग गए. ग्रामीणों ने बेहद मुश्किल से दोनों मजदूरों को रेत के नीचे से निकाला. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.