अंता (बारां). जिले के एनटीपीसी में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें लगभग 22 स्कूलों के 714 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने ध्वजारोहण किया और उसके साथ इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया.
इस अवसर पर डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने कहा कि खेलकूद हमारे दिमांग व शरीर को सक्रिय बनाता है और स्वस्थ शरीर शारीरिक व्यायाम के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक राजीव जैन ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है. खेलकूद हमें गम्भीर बीमारियों से बचाता है. ऐसे में इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए.