अंता (बारां).नेशनल हाइवे 27 पर हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी लक्ष्मीचंद वर्मा ने बताया कि नेशनल हाइवे 27 पर जोडल्या हनुमान मंदिर और बिजोरा के पास अलग-अलग 2 लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था.
पढ़ेंःहनुमानगढ़: लाखों की लूट का 17वें दिन पुलिस ने किया खुलासा...3 आरोपी गिरफ्तार
जिसमे जोडल्या हनुमान मंदिर के पास बारां से सीमल्या जा रहे बाइक सवार युवक को निशाना बनाते हुए मोबाइल सहित नगदी की लूट की गई थी. इसी तरह 16 जून को सुल्तानपुर से बाइक से बारां आ रहे 2 युवको के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल और बाइक की लूट की गई थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमें गठित की गई.
पढ़ेंःBSF कांस्टेबल भर्ती के मेडिकल टेस्ट में गड़बड़ी, CBI ने दर्ज किया मामला
लूट के मामले में 2 सगे भाई बोरिना निवासी अशोक बैरवा और रणजीत बैरवा को गिरफ्तार किया गया. 3 अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. आरोपी आदतन अपराधी बताए गए हैं जिन पर पहले से ही आठ दस मामले दर्ज है. पकड़े गए आरोपियों से लूट का माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.