राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां के अंता में कार की टक्कर से 2 बाइक सवार की मौत - कार की टक्कर

बारां के अंता में कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतको के शवों को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Barana news, car collision, बारां समाचार, बाइक सवार की मौत
अंता में कार की टक्कर से 2 बाइक सवार की मौत

By

Published : Dec 16, 2019, 10:39 AM IST

अंता (बारां).अंता में कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. यहां दोनों मृतको का पोस्टमार्टम करके शव को परिजन को सौंप दिया जाएगा.

अंता में कार की टक्कर से 2 बाइक सवार की मौत

इस घटना के बारे में हेड कांस्टेबल लाल बहादुर सिंह ने बताया कि भोज्या खेड़ी निवासी राम सागर पुत्र कमल मीणा और आकाश पुत्र रामेश्वर मीणा रविवार शाम को मोटरसाइकिल से भोज्याखेड़ी से अंता रहे थे. भोज्या खेड़ी के पास सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से अंता चिकित्सालय लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- बारां: युवक ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी

जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और कार को जब्त कर लिया है. वहीं घटना की जानकारी भोज्या खेड़ी में पहुचने पर गांव में कोहराम मच गया. घटना के बाद अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details