छबड़ा (बारां). जिले की सारथल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान दो बाइक सवारों से 710 ग्राम स्मैक बरामद की है. जब्त स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 70 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है.
बारां: 70 लाख रुपये की 710 ग्राम स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार
बारां में पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों के कब्जे से 710 ग्राम स्मैक जब्त की है. जब्त स्मैक की अंतरास्ट्रीय बाजार में 70 लाख रुपये कीमत बताई गई है. वहीं, दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें:सोजत पुलिस की कार्रवाई, 25 लाख रुपये की कीमत का डोडा-पोस्त बरामद
थानाधिकारी परमानंद मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान सारथल की तरफ से आ रही बाइक ( नंबर-आरजे 17 एस के 4649) की चेकिंग की गई. इस पर सवार नारायण सिंह राजपूत और बनवारी राजपूत कब्जे से 710 ग्राम स्मैक बरामद की गई. दोनों ही अकलेरा थाना इलाके के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.